उलबेडि़या जेल में विचाराधीन कैदी की मौत (फो पेज चार)
हावड़ा. उलबेडि़या उप संशोधनागार (जेल) में बंद विचाराधीन कै दी की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी. मंगलवार को हुई इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप है. मृतक का नाम शोभन अली खान (24) है. वह उलबेडि़या थाना के कुलगछिया इलाके का रहनेवाला था. उसे हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया […]
हावड़ा. उलबेडि़या उप संशोधनागार (जेल) में बंद विचाराधीन कै दी की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी. मंगलवार को हुई इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप है. मृतक का नाम शोभन अली खान (24) है. वह उलबेडि़या थाना के कुलगछिया इलाके का रहनेवाला था. उसे हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मृतक की बेवा साबेर बेगम ने पुलिस पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि शोभन की तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शोभन को 21 मार्च को हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. न्यायालय के आदेश पर उसे जेल में रखा गया था. मंगलवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. बाद में उसकी मौत हो गयी. शोभन की बेवा सबेरा बेगम का आरोप है कि उसके पति की मौत बीमारी से नहीं, बल्कि पुलिस की पिटाई से हुई है. पीडि़ता ने कहा है कि उसके पति को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी. पुलिस की शारीरिक व मानसिक ज्यादती के कारण उसकी मौत हुई है. इस बाबत उलबेडि़या के एसडीओ निखिल मंडल ने कहा है कि जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस मामले की जांच की जायेगी. यदि किसी की संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. श्री मंडल ने कहा है कि शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जायेगा.