छात्रों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन भरती प्रक्रिया

कोलकाता. अब छात्रों को दाखिले के लिए लंबी लाइन या अन्य परेशानियों से नहीं गुजरना होगा और वे अपने घर से ही पसंदीदा मैनेजमेंट कोर्स के लिए दाखिला ले पायेंगे. छात्रों के नामांकन व भरती प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए ग्लोब्सिन बिजनेस स्कूल (जीबीएस) ने जीबीएस डायरेक्ट सेवा लांच की है, जिसके माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:05 PM

कोलकाता. अब छात्रों को दाखिले के लिए लंबी लाइन या अन्य परेशानियों से नहीं गुजरना होगा और वे अपने घर से ही पसंदीदा मैनेजमेंट कोर्स के लिए दाखिला ले पायेंगे. छात्रों के नामांकन व भरती प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए ग्लोब्सिन बिजनेस स्कूल (जीबीएस) ने जीबीएस डायरेक्ट सेवा लांच की है, जिसके माध्यम से छात्र ऑनलाइन दाखिला ले पायेंगे. इस संबंध में जीबीएस के डीन डॉ सुबीर सेन ने बताया कि ऑनलाइन दाखिला लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन ही एप्टिच्यूट टेस्ट व थिमेटिक एपरसेप्शन टेस्ट देना होगा. इसके बाद छात्रों का फाइनल इंटरव्यू भी स्काइप के माध्यम से ऑनलाइन ही लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि संस्थान में छात्रों को ‘ इंडस्ट्री रेडी मैनेजर्स ‘ की भांति प्रशिक्षण दिया जाता है और वर्ष 2014-15 में यहां के छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट भी प्रदान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version