profilePicture

सड़कों की मरम्मत के लिए की बैठक

कोलकाता: महानगर की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत का काम जल्द शुरू किये जाने के मुद्दे पर कोलकाता नगर निगम ने एक बार फिर विभिन्न सरकारी विभागों के साथ बैठक की. मेयर शोभन चटर्जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार, अतीन घोष व सुशांत घोष के अलावा केएमडीए, सिंचाई, आरबीएनएल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 7:59 AM

कोलकाता: महानगर की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत का काम जल्द शुरू किये जाने के मुद्दे पर कोलकाता नगर निगम ने एक बार फिर विभिन्न सरकारी विभागों के साथ बैठक की. मेयर शोभन चटर्जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार, अतीन घोष व सुशांत घोष के अलावा केएमडीए, सिंचाई, आरबीएनएल, केईआइपी, केपीटी, पीडब्ल्यूडी व सीईएससी के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक की समाप्ति के बाद मेयर ने बताया कि महानगर में ईएम बाइपास, डायमंड हार्बर रोड, तारातला रोड, सकरुलर गार्डेनरीच रोड, स्टैंड बैंक रोड एवं जेम्स लांग सरणी की हालत सबसे खराब है. पर, इनमें से एक भी रोड निगम का नहीं है.

ईएम बाइपास की देखभाल केएमडीए, डायमंड हार्बर रोड व जेम्स लांग सरणी की देखभाल पीडब्ल्यूडी एवं तारातला रोड, सकरुलर गार्डेनरीच रोड व स्टैंड बैंक रोड की देखभाल की जिम्मेदारी केपीटी के हाथों में है. पर, केपीटी ने आर्थिक तंगी का रोना रोते हुए इन सड़कों की मरम्मत करवाने से साफ इनकार कर दिया.

ऐसे में इन तीनों सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी निगम ने स्वयं अपने कंधे पर उठा ली है. बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के प्रतिनिधि को चूड़ियाल खाल व मोनी खाल की फौरन सफाई करने के लिए कहा गया, क्योंकि इनके कारण ही बेहला जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं. वहीं, निगम खस्ताहाल धापा पोड, डीसी डे रोड, प्रिंस अनवर शाह की मरम्मत का काम शुरू कर चुका है. अन्य विभागों को भी अपनी-अपनी सड़कों की मरम्मत का काम फौरन शुरू करने की हिदायत दी गयी है, ताकि दुर्गा पूजा से पहले काम पूरा हो जाये.

Next Article

Exit mobile version