दरवान सहित चार कर्मियों का तबादला
कोलकाता: प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में तोड़फोड़ मामले में आरोपियों को चिह्न्ति करने से चर्चा में आये दरवान पप्पू सिंह का तबादला झाड़ग्राम के राज कॉलेज में कर दिया गया है. पप्पू के साथ तीन अन्य अशिक्षक कर्मियों को भी तबादला कर दिया गया है. मंगलवार की शाम उच्च शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के […]
कोलकाता: प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में तोड़फोड़ मामले में आरोपियों को चिह्न्ति करने से चर्चा में आये दरवान पप्पू सिंह का तबादला झाड़ग्राम के राज कॉलेज में कर दिया गया है. पप्पू के साथ तीन अन्य अशिक्षक कर्मियों को भी तबादला कर दिया गया है. मंगलवार की शाम उच्च शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के आधार पर यह कदम उठाया गया. पप्पू सिंह को 15 दिनों के भीतर नये कॉलेज में जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया गया है. डाइरेक्टर पर पब्लिक इंस्ट्रक्शन दीपक मंडल के अनुसार यह नियमित बदली का एक हिस्सा है.
उच्च शिक्षा अधिकारी के इस बयान को प्रेसिडेंसी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल अमल मुखोपाध्याय के अनुसार यह सरकार की बदले की नीति है. अपने चार दशक के शिक्षणकाल में उन्होंने ग्रुप डी के किसी कर्मचारी के तबादले की बात नहीं सुनी. ग्रुप डी के कर्मचारियों की बदली तभी होती है जब वे म्युचुअल ट्रांसफर चाहते हों या उन्हें दंडित किया जाये.
गौरतलब है कि 10 अप्रैल की घटना में पप्पू ने पुलिस को बयान दिया था कि तृणमूल कांग्रेस का झंडा लिये आरोपियों ने जबरदस्ती विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश कर बेकर प्रयोगशाला में तोड़फोड़ की थी.