सांकतोडि़या स्थानांतरित नहीं होगा इसीएल का कार्यालय
कोलकाता. राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ सहित अन्य संस्थाओं का आंदोलन आखिरकार रंग लाया. महानगर में स्थित इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (इसीएल) ने यहां के कार्यालय का आसनसोल के सांकतोडि़या में स्थानांतरित करने का फैसला किया था. इसके खिलाफ राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ के अध्यक्ष दिलीप गुहा मजूमदार ने आंदोलन शुरू किया था और कोयला मंत्रालय को […]
कोलकाता. राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ सहित अन्य संस्थाओं का आंदोलन आखिरकार रंग लाया. महानगर में स्थित इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (इसीएल) ने यहां के कार्यालय का आसनसोल के सांकतोडि़या में स्थानांतरित करने का फैसला किया था. इसके खिलाफ राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ के अध्यक्ष दिलीप गुहा मजूमदार ने आंदोलन शुरू किया था और कोयला मंत्रालय को भी पत्र लिख कर इस स्थानांतरण प्रक्रिया को बंद करने की अपील की थी. कोयला मंत्रालय ने पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है कि महानगर स्थित इसीएल कार्यालय का संपूर्ण रूप से स्थानांतरण नहीं किया जायेगा. इस संबंध में मंत्रालय ने इसीएल से स्पष्टीकरण मांगा था. इसीएल प्रबंधन ने बताया कि विभागीय कार्यों की सुविधा के लिए कोल बिलिंग व रोड सेल कंप्यूटर सेंटर को आसनसोल, सांकतोडि़या स्थित कार्यालय में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है, बाकी अन्य विभाग का स्थानांतरण नहीं होगा. मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि महानगर में स्थित इसीएल कार्यालय में कंपनी के लीगल व रेलवे से संबंधित कार्य इस कार्यालय में जारी रहेगा. इसके साथ ही कोयले की बुकिंग कोलकाता व सांकतोडि़या दोनों कार्यालयों से होगी. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रबंधन ने यह फैसला लिया है.