जनता से बंद को विफल बनाने की अपील
दोला ने किया संबोधित हावड़ा : गुरुवार को आहूत हड़ताल को विफल करने के लिए सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस हर कोशिश कर रही है.बुधवार शाम पूरे जिले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से जगह-जगह सभाएं व रैलियां कर आम लोगों से हड़ताल को विफल करने की अपील की गयी. बाली विधानसभा क्षेत्र के मतवाला चौरास्ता […]
दोला ने किया संबोधित
हावड़ा : गुरुवार को आहूत हड़ताल को विफल करने के लिए सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस हर कोशिश कर रही है.बुधवार शाम पूरे जिले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से जगह-जगह सभाएं व रैलियां कर आम लोगों से हड़ताल को विफल करने की अपील की गयी. बाली विधानसभा क्षेत्र के मतवाला चौरास्ता इलाके में कृषि विपणन मंत्री अरूप राय के निर्देश पर बाली तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तफजील अहमद व तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के प्रदेश सचिव कैलाश मिश्र के नेतृत्व में रैली निकाली गयी, जो बाली नगरपालिका के विभिन्न वार्डो से होते हुए बाली खाल पहुंची.
रैली में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान तृणमूल नेताओं ने गुरुवार को आहूत हड़ताल को गैरजरूरी व राज्य के विकास के लिए बाधा बताते हुए आम लोगों से इसे विफल करने की अपील की. तृणमूल नेता श्री मिश्र ने कहा कि पार्टी हड़ताल का विरोध करती है. हड़ताल के दिन सारे कार्यकर्ता इलाके में मौजूद रहेंगे. रैली में बलराम भट्टाचार्य, प्राण कृष्ण मजूमदार, वासिफ अख्तर व अन्य नेता शामिल थे.
दूसरी ओर, हावड़ा स्टेशन के समीप व हावड़ा नगर निगम के मुख्य द्वार के समीप एमएमआइसी श्यामल मित्र के नेतृत्व में हड़ताल के खिलाफ सभाएं की गयीं. आइएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अरूपेश भट्टाचार्य के नेतृत्व में आयोजित सभा में कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने लोगों से गुरुवार को निर्भीक होकर अन्य दिनों की तरह अपने-अपने कार्यालय व काम पर जाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि जबरन हड़ताल करवाने की कोशिश करवानेवालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. आइएनटीटीयूसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष दोला सेन, हावड़ा नगर निगम के एमएमआइसी गौतम चौधरी ने सभा को संबोधित किया.
