पेज (दो) आंकड़ा बुजुर्ग की देखरेख व निगरानी बनी बड़ी चुनौती
कोलकाता. देश के विभिन्न राज्यों में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा व्यस्क लोगों की जान जाती है. हाल ही में एक शोध में पता चला है कि देशभर में 41 से 60 वर्ष के बीच बुजुर्गों की सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत होती है. इसके पीछे का कारण है परिवार में सभी सदस्यों का […]
कोलकाता. देश के विभिन्न राज्यों में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा व्यस्क लोगों की जान जाती है. हाल ही में एक शोध में पता चला है कि देशभर में 41 से 60 वर्ष के बीच बुजुर्गों की सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत होती है. इसके पीछे का कारण है परिवार में सभी सदस्यों का अपने काम में व्यस्त हो जाना और देखरेख के अभाव में इस तरह के बुजुर्ग खुद का मन बहलाने के लिए अक्सर घर से बाहर निकलकर एक दोस्त,यार और मित्र का सहारा ढूंढ़ते हैं. इसके कारण इस तरह के लोगों की सड़क किनारे जान ज्यादा जाती है. राज्यों की सरकार व घरवालों को इस बारे में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. एक नजर आंकड़ों पर : राज्य0 से 20 से वर्ष तक21 से 40 वर्ष के बीच41 से 60 वर्ष के बीचयुवकयुवती कुलयुवक युवती कुलयुवक युवती कुलबिहार79531211072277 841 31182270 874 3614बंगाल84757014174052 1765 58175228 1837 7065मध्य प्रदेश2725 1594 43197937 3716 116538298 2921 11219महाराष्ट्र2152 1436 358810962 4061 1502315678 3778 19456उत्तर प्रदेश1732630 23627801 2332 101338493 2175 10688