19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में दी गयी भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि

फोटोहावड़ा. श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम की ओर से गुरुवार को बारस (द्वाददी) के दिन मंदिर में विशेष प्रार्थना के माध्यम से बीते शनिवार को नेपाल व भारत के विभिन्न हिस्सों में आये भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित एवं भूकंप में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गयी. गुरुवार को मध्याह्न […]

फोटोहावड़ा. श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम की ओर से गुरुवार को बारस (द्वाददी) के दिन मंदिर में विशेष प्रार्थना के माध्यम से बीते शनिवार को नेपाल व भारत के विभिन्न हिस्सों में आये भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित एवं भूकंप में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गयी. गुरुवार को मध्याह्न आरती के ठीक पहले सैकड़ों भक्तों ने दो मिनट का मौन रख कर एवं सामूहिक रूप से बाबा श्याम से इस निमित्त करबद्ध प्रार्थना की कि भूकंप से प्रभावित नेपाल का शीघ्रातिशीघ्र पुनर्वास हो एवं इस त्रासदी के शिकार लोगों को संबल प्रदान करें, जिससे वह इस जान-माल के नुकसान को वहन करने की शक्ति जुटा सकें एवं नेपाल के पुनर्निर्माण में जुट सकें. मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने कहा कि नेपाल की इस महाआपदा में श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम परिवार उनके साथ है और शीघ्र ही इस आपदा में मंदिर परिवार की ओर से सहयोग भेजने का भी प्रयास किया जायेगा. श्री टिबड़ेवाल ने स्मरण कराया कि श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के उदघाटन अवसर पर बतौर प्रधान अतिथि नेपाल के तत्कालीन कौंसुलेट जनरल सुरेश मान श्रेष्ठ उपस्थित थे और उन्होंने नेपालवासियों की ओर से उस समय शुभकामनाएं प्रेषित की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें