बंद के खिलाफ बाली में तृणमूल का जुलूस

हावड़ा : गुरुवार को हड़ताल के खिलाफ बाली में बाली तृणमूल कांग्रेस की ओर से बाली पालिका के विपक्ष के नेता रियाज अहमद के नेतृत्व में मोटरबाइक रैली निकाली गयी. रैली,जया बीवी इलाके से शुरू हुई. वार्ड 15,16,17,18,19,20 व 21 से होते हुए वापस जया बीवी रोड पहुंच रैली संपन्न हुई. जुलूस के दौरान तृणमूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:05 PM

हावड़ा : गुरुवार को हड़ताल के खिलाफ बाली में बाली तृणमूल कांग्रेस की ओर से बाली पालिका के विपक्ष के नेता रियाज अहमद के नेतृत्व में मोटरबाइक रैली निकाली गयी. रैली,जया बीवी इलाके से शुरू हुई. वार्ड 15,16,17,18,19,20 व 21 से होते हुए वापस जया बीवी रोड पहुंच रैली संपन्न हुई. जुलूस के दौरान तृणमूल नेताओं ने लोगों से बंद को विफल करने का आवाह्न किया गया. रैली में अशफाक अहमद, सतेंद्र सिंह, अफरोज अहमद, मकसूद आलम, मोहिउद्दीन, सलाउद्दीन, सौरभ बनर्जी, मोहम्मद असमल, मंजुरुल हक, अनरव अली व अन्य शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version