छिटमहल को लेकर सुषमा स्वराज ने सीएम को किया फोन
कोलकाता : उत्तर बंगाल के छिटमहल समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने अपनी ओर से हर प्रयास कर रही है. इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया. गौरतलब है कि पांच मई को केंद्र सरकार द्वारा छिटमहल पर लोकसभा में […]
कोलकाता : उत्तर बंगाल के छिटमहल समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने अपनी ओर से हर प्रयास कर रही है. इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया. गौरतलब है कि पांच मई को केंद्र सरकार द्वारा छिटमहल पर लोकसभा में विधेयक पेश किया जायेगा और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के इस विधेयक का तृणमूल कांग्रेस समर्थन करेगी. इस मुद्दे के समाधान के लिए राज्य सरकार ने जो पैकेज देने का प्रस्ताव पेश किया है, इसे विदेश मंत्रालय ने स्वीकार कर दिया है. गौरतलब है कि काफी लंबे समय में उत्तर बंगाल में छिटमहल की समस्या है. कुछ महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस क्षेत्र का दौरा किया था और यहां रहनेवाले लोगों से बात की थी. दोनों देशों के बीच छिटमहल विनिमय को लेकर जो समझौता हुआ था, वह कितना क्रियान्वित हुआ है, इस तीन बीघा क्षेत्र का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री वहां पहुंचे थे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बांग्लादेश के भूमि मंत्री शमशुल रहमान शरीफ राज्य सचिवालय नबान्न भवन में जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की थी और उनके साथ छिटमहल व तीस्ता जल वितरण समझौता सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी.