उत्तर 24 पगना खबर का जोड़
दमदम में बंद के विरोध में रैलीगुरुवार सुबह दमदम गोराबाजार में दमदम टाउन तृणमूल कांग्रेस की ओर से हड़ताल के विरोध में एक रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व दमदम नगरपालिका के 18 नंबर के पूर्व पार्षद शिव प्रसाद यादव और 19 नंबर वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद उत्तर राय चौधरी ने किया. रैली गोराबाजार के […]
दमदम में बंद के विरोध में रैलीगुरुवार सुबह दमदम गोराबाजार में दमदम टाउन तृणमूल कांग्रेस की ओर से हड़ताल के विरोध में एक रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व दमदम नगरपालिका के 18 नंबर के पूर्व पार्षद शिव प्रसाद यादव और 19 नंबर वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद उत्तर राय चौधरी ने किया. रैली गोराबाजार के विभिन्न इलाके से खुली. रैली में दुकानदारों को अपनी दुकान खुला रखने के लिए अपील किया गया. रैली में तृणमूल के काफी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.