हल्दिया में हड़ताल का आंशिक असर (पेज चार पर दो फोटे हल्दिया स्ट्राइक के नाम से)

हल्दिया. हल्दिया सहित पूरे पूर्व मेदिनीपुर में गुरुवार को परिवहन व आम हड़ताल का आंशिक असर दिखा. यही हाल जिला के पर्यटन स्थलों का भी रहा. जिला में सीटू का दावा है कि हल्दिया में हड़ताल का मिलाजुला असर रहा. सड़कों पर सरकारी बसें दिखी लेकिन अन्य दिनों की तुलना में निजी बसों व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:05 PM

हल्दिया. हल्दिया सहित पूरे पूर्व मेदिनीपुर में गुरुवार को परिवहन व आम हड़ताल का आंशिक असर दिखा. यही हाल जिला के पर्यटन स्थलों का भी रहा. जिला में सीटू का दावा है कि हल्दिया में हड़ताल का मिलाजुला असर रहा. सड़कों पर सरकारी बसें दिखी लेकिन अन्य दिनों की तुलना में निजी बसों व अन्य निजी ट्रेकरों की संख्या काफी कम रहीं. हल्दिया स्थित कारखानों व पोर्ट में भी श्रमिकों की संख्या कम रहीं. हल्दिया पोर्ट प्रबंधन का दावा है कि काम स्वाभाविक रहा. कई कारखानों में श्रमिकों की संख्या कम होने के बावजूद उत्पादन स्वाभाविक रहा. सीटू हल्दिया शाखा के अध्यक्ष श्यामल माइति का दावा है कि एकदिवसीय परिवहन हड़ताल व वाममोरचा द्वारा आहूत 12 घंटे का बंगाल बंद का व्यापक असर रहा. आइएनटीटीयूसी नेता उत्पल बेरा ने ऐसे दावे को गलत करार देते हुए कहा कि बंद का हल्दिया में किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा है. इधर हड़ताल के समर्थन में पथावरोध करने के दौरान पुलिस ने तमलुक और नंदकुमार से करीब 25 भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. इसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने तमलुक और नंदकुमार थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version