कॉलेज स्ट्रीट में सरकारी बस में तोड़फोड़, एक गिरफ्तार
-घटना में शामिल दो अन्य की तलाश जारीकोलकाता. हड़ताल के दौरान गुरुवार सुबह हड़ताल समर्थकों ने एक सरकारी बस में जमकर तोड़फोड़ कर वहां से भाग निकले. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम तापस जाना है. इस घटना में शामिल अन्य दो युवकों की तलाश […]
-घटना में शामिल दो अन्य की तलाश जारीकोलकाता. हड़ताल के दौरान गुरुवार सुबह हड़ताल समर्थकों ने एक सरकारी बस में जमकर तोड़फोड़ कर वहां से भाग निकले. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम तापस जाना है. इस घटना में शामिल अन्य दो युवकों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक कॉलेज स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास गुरुवार सुबह सात बजे के करीब कुछ युवक अचानक एक एस2 नामक सरकारी बस को रोका और पत्थर फेंकने लगे. इसमें बस की सामने की खिड़की के शीशे टूट गये. इस घटना में जोड़ासांको थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वह भाजपा समर्थक है और भाजपा के ऑफिस में काम भी करता है. अन्य दो समर्थकों की तलाश जारी है. घटना के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया.