तीन मई को टैलैंट हंट शो का होगा ऑडिशन
कोलकाता. लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से राज्य के गरीब, असहाय व विकलांगों की प्रतिभा को उभारने के लिए टैलेंट हंट शो का आयोजन किया जा रहा है जिसका ऑडिशन तीन मई को किया जायेगा. यह ऑडिशन देशप्रिय पार्क के पास स्थित लायंस क्लब हॉल में आयोजित होगा. संस्थान की श्रुति धर ने इस संबंध […]
कोलकाता. लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से राज्य के गरीब, असहाय व विकलांगों की प्रतिभा को उभारने के लिए टैलेंट हंट शो का आयोजन किया जा रहा है जिसका ऑडिशन तीन मई को किया जायेगा. यह ऑडिशन देशप्रिय पार्क के पास स्थित लायंस क्लब हॉल में आयोजित होगा. संस्थान की श्रुति धर ने इस संबंध में बताया कि इस शो के माध्यम से गरीब व असहाय लोगों की प्रतिभाओं को उभारने के साथ ही उनको वित्तीय मदद भी दी जायेगी. इस प्रतियोगिता में बच्चे नृत्य, गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हैं. उन्होंने बताया कि इस शो का फाइनल 17 मई को ज्ञान मंच में आयोजित होगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी 137, वीआइपी रोड में स्थित नैचुरल हाइट्स में श्रुति धर से 9831205271 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.