महानगर में निकला वामो का जुलूस
गुरुवार को हड़ताल के समर्थन में वाम मोरचा की ओर से मौलाली मोड़ से मल्लिक बाजार तक जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया. जुलूस में माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा, रोविन देव, पश्चिम बंगाल समाजवादी पार्टी के महासचिव श्यामधर पांडे समेत वाम मोरचा के सैकड़ों नेता […]
गुरुवार को हड़ताल के समर्थन में वाम मोरचा की ओर से मौलाली मोड़ से मल्लिक बाजार तक जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया. जुलूस में माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा, रोविन देव, पश्चिम बंगाल समाजवादी पार्टी के महासचिव श्यामधर पांडे समेत वाम मोरचा के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.