पोर्ट इलाके में भाजपा समर्थकों पर तृणमूल का हमला

-साउथ पोर्ट थाना अंतर्गत भू कैलाश रोड की घटना-हमले में 10 से ज्यादा भाजपा समर्थक घायलकोलकाता. महानगर के पोर्ट इलाके में गुरुवार को हड़ताल के दौरान भाजपा समर्थकों पर अज्ञात तृणमूल समर्थकों ने हमला कर उनके साथ जमकर मारपीट की. घटना पर भाजपा नेता कमलेश बाल्मिकी ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे के करीब भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 10:05 PM

-साउथ पोर्ट थाना अंतर्गत भू कैलाश रोड की घटना-हमले में 10 से ज्यादा भाजपा समर्थक घायलकोलकाता. महानगर के पोर्ट इलाके में गुरुवार को हड़ताल के दौरान भाजपा समर्थकों पर अज्ञात तृणमूल समर्थकों ने हमला कर उनके साथ जमकर मारपीट की. घटना पर भाजपा नेता कमलेश बाल्मिकी ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे के करीब भाजपा समर्थक भू कैलाश रोड के करीब राज्य चुनाव आयुक्त का पुतला जला कर अपनी पार्टी कार्यालय की तरफ लौट रहे थे. अचानक गली में एक घर में आग लगने की खबर मिली. सभी भाजपा समर्थक घटना स्थल पर मदद के लिए जाने लगे. इसी बीच वहां तकरीबन एक सौ की संख्या में तृणमूल समर्थक आ धमके. उन्होंने भाजपा समर्थकों को घेर लिया और मारपीट करने लगे. इसमें तकरीबन 10 से ज्यादा भाजपा समर्थक जख्मी हो गये. बीच-बचाव में पहुंचे साउथ पोर्ट थाने के पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. इलाके के तृणमूल नेताओं ने इस आरोप को मानने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है. घटना के बाद घायल भाजपा समर्थकों ने साउथ पोर्ट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version