फांसी लगाकर एक विकलांग ने दी जान

कोलकाता. विकलांगता के शिकार एक व्यक्ति ने फ्लैट के कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी. व्यक्ति का नाम विश्वनाथ पात्र (52) है. घटना तपसिया इलाके के क्रिस्टोफर रोड में गुरुवार सुबह घटी. घटना की जानकारी तपसिया थाने के अधिकारियों को दी गयी. पुलिस को घरवालों ने बताया कि कमरे से काफी देर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:05 PM

कोलकाता. विकलांगता के शिकार एक व्यक्ति ने फ्लैट के कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी. व्यक्ति का नाम विश्वनाथ पात्र (52) है. घटना तपसिया इलाके के क्रिस्टोफर रोड में गुरुवार सुबह घटी. घटना की जानकारी तपसिया थाने के अधिकारियों को दी गयी. पुलिस को घरवालों ने बताया कि कमरे से काफी देर से बाहर नहीं निकलने पर विश्वनाथ को आवाज दी गयी. काफी बार आवाज लगाने के बावजूद वे जवाब नहीं दिये. इसके बाद कमरे को तोड़कर लोग अंदर घुसे तो नायलॉन की रस्सी से उनका शव फंदे की मदद से लटकता देखा.