10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में हड़ताल के दौरान छिटपुट हिंसा

कोलकाता/सिलीगुड़ी. हाल में संपन्न नगर निकाय चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ गुरुवार को वाम मोरचा और भाजपा की राज्यव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर रहा. हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. उत्तर बंगाल में बंद का खासा असर दिखा, हालांकि चाय बगानों में सामान्य दिनों की तरह ही काम हुआ. सिलीगुड़ी में बंद से जनजीवन लगभग […]

कोलकाता/सिलीगुड़ी. हाल में संपन्न नगर निकाय चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ गुरुवार को वाम मोरचा और भाजपा की राज्यव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर रहा. हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. उत्तर बंगाल में बंद का खासा असर दिखा, हालांकि चाय बगानों में सामान्य दिनों की तरह ही काम हुआ. सिलीगुड़ी में बंद से जनजीवन लगभग ठप रहा.

वाम मोरचा ने सुबह छह बजे से 12 घंटे की हड़ताल का एलान किया था, जबकि भाजपा ने 10 घंटे की हड़ताल की घोषणा की थी. गुरुवार को ही व्यापार संघों और परिवहन संगठनों ने देशव्यापी हड़ताल बुलायी थी. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हड़ताल का विरोध करने का एलान किया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि राज्य सचिवालय नवान्न भवन में कर्मचारियों की 99 फीसदी उपस्थिति रही. उन्होंने कहा कि जो सरकारी कर्मचारी दफ्तर नहीं आये, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मालूम रहे कि बुधवार को ही राज्य सरकार ने गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों को तनख्वाह काटने की चेतावनी दी थी.

हड़ताल के समर्थकों और विरोधियों ने कई इलाकों में जुलूस निकाला गया. आसनसोल व पानीहाटी में माकपा के जुलूस पर तृणमूल समर्थकों ने हमला किया. वहीं, हावड़ा व कॉलेज स्ट्रीट में सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गयी. पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हुईं.
पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्टेशनों पर घेराबंदी के कारण सुबह कुछ देर के लिए सियालदाह दक्षिण खंड में उपनगरीय सेवाएं बाधित हुईं. मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो सेवाओं का संचालन सामान्य रूप से हुआ. कुछ इलाकों में दुकानें, बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सरकारी बसों के साथ साथ कुछ निजी बसें और टैक्सियां भी सड़कों पर दिखीं हालांकि उनकी संख्या अन्य कामकाजी दिनों की अपेक्षा कम थीं.हवाई अड्डा अधिकारियों ने यहां बताया कि एयर इंडिया और अन्य विमानन कंपनियों के विमानों ने एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सामान्य रूप से उड़ानें भरीं लेकिन यात्रियों को टैक्सियों की अपर्याप्त संख्या के कारण हवाईअड्डे तक पहुंचने में असुविधा हुई. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि बसें चलीं, लेकिन यात्रियों की संख्या कम थी.

पुलिस ने बताया कि हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी में बस में तोडफोड़ की गयी. बर्दवान, जलपाईगुड़ी और उत्तर 24 परगना में बंद कराने की कोशिश करने के आरोप में कम से कम 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जलपाईगुड़ी से मिली रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम बस अड्डे पर धरना देने के कारण माकपा के जिला सचिव सलिल आचार्य समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बर्दवान जिले के आसनसोल में माकपा और सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के बीच झड़प हुई जहां औद्योगिक क्षेत्र के दो इलाकों से माकपा के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. माकपा राज्य सचिव डॉ. सूर्यकांत मिश्र ने दावा किया कि हड़ताल पूरी तरह से सफल रही है. सरकार, पुलिस और तृणमूल समर्थकों के अत्याचार के बावजूद हड़ताल पूरी तरह से सफल रही है.

सिलीगुड़ी में सड़कें सुनसान रहीं
हड़ताल से गुरुवार को सिलीगुड़ी शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कें सुनसान रहीं. मुसाफिर परेशान हुए और मरीज भी हलकान हुए. सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम वाहन दौड़ते दिखायी दिये. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. गैर सरकारी बसों के चक्के आज नहीं घूमे. सरकारी बसों व एक दो सिटी ऑटो दौड़ते नजर आये. वाहनों की कमी के कारण मुसाफिर काफी परेशान हुए. इसका फायदा सिटी ऑटो व रिक्शा चालकों ने उठाया. निर्धारित किराया से काफी अधिक रुपया मुसाफिरों से वसूल कर ऑटो व रिक्शा चालकों ने आज चांदी काटी. बंद के कारण वाहनों की कमी की वजह से मरीज भी हलकान हुए. दूर-दराज गांवों के मरीजों को इलाज के लिए सिलीगुड़ी सदर अस्पताल तक पहुंचने के लिए ठेला व माल ढोने वाले वैनों का सहारा लेना पड़ा.
मालदा में हड़ताल का खासा असर
मालदा में हड़ताल जोरदार रही. माकपा समर्थकों ने मालदा की दो सरकारी बसों में तोड़फोड़ की व एक बस चालक को पीट दिया. साथ ही गाजोल में भी लोकल ट्रेन रोक कर माकपा ने हड़ताल को सफल बनाया. भाजपा समर्थकों ने भी विभिन्न इलाकों में जुलूस आदि निकाले. वहीं सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने माकपा के एक ग्राम पंचायत कार्यालय में तोड़फोड़ की. मालदा में आज दुकान व बाजार बंद रहे.वाहनों की आवाजाही नहीं हुई. एक-दो सरकारी बसों को चलते देखा गया. आम यात्री सरकारी बसों में लटक कर सफर करते नजर आये. जिले के विभिन्न कार्यालय खुले रहे, लेकिन कर्मचारियों की मौजूदगी नजर नहीं आयी. बंद के विरोध में सुबह-सुबह राज्य के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने तृणमूल के नेता व कार्यकर्ताओं को लेकर जुलूस निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें