11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलावटखोरों ने दूध को किया जहरीला

– श्रीकांत शर्मा – कोलकाता : दूध से बननेवाली सेवइयों का त्योहार ईद और भाई को मिठाई खिला कर रखी बांधनेवाला त्योहार रक्षाबंधन का त्योहार अभी–अभी ही बिता है, जबकि दशहरा, दुर्गापूजा, दिपावली के साथ कई त्योहार हमारी दहलीज पर हैं. ऐसे में दूध के उत्पादों की मांग बढ़ी हुई है. इसी के साथ महानगर […]

– श्रीकांत शर्मा –

कोलकाता : दूध से बननेवाली सेवइयों का त्योहार ईद और भाई को मिठाई खिला कर रखी बांधनेवाला त्योहार रक्षाबंधन का त्योहार अभीअभी ही बिता है, जबकि दशहरा, दुर्गापूजा, दिपावली के साथ कई त्योहार हमारी दहलीज पर हैं.

ऐसे में दूध के उत्पादों की मांग बढ़ी हुई है. इसी के साथ महानगर और आसपास के इलाकों में इन दिनों मिलावटखोर सक्रिय हो गये हैं, जो अमृत कहे जाने वाले दूध में धड़ल्ले से मिलावट कर रहे हैं, जिससे वह जहर में तब्दील होता जा रहा है. गायभैंसों की निजी डेयरियों के साथ सहकारी डेयरियों में भी मिलावटखोरी का काला खेल से चल रहा है.

दूध में पानी मिलाने की शिकायत आम है, लेकिन पानी के साथ जहरीले केमिकल मिलाये जा रहा हैं. कोलकाता के आसपास के जिलों में स्थित तबेलों में दूध में मिलावट का सबसे खतरनाक खेल चल रहा है.

यहां दूध मावा बनाने के लिए रासायनिक उत्पादों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन खटालों में दिखावे के लिए तो गाय भैसों को भी रखा गया है, लेकिन यहां तैयार किया जाता है नकली सिंथेटिक दूध. यहां भोर के अंधेरे में मिलावट के काम को अंजाम दिया जाता है. तैयार सिंथेटिक दूध को बलटों में भर कर हावड़ा कोलकाता के बाजारों में भेज दिया जाता है.

नाम नहीं छापने की शर्त पर एक दूध व्यवसायी ने बताया कि सिंथेटिक दूध में यूरिया, कास्टिक सोडा, रिफाइंड तेल, डिटज्रेंट पाऊडर तथा सफेद रंग का इस्तेमाल किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें