चार मई को भारत-नेपाल सीमा पर जायेंगी सीएम

राहत कार्य का लेंगी जायजाकोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल के दौरे जा रही हैं. चार-पांच मई को सीएम उत्तर बंगाल के दौरे पर रहेंगी और इस दौरान वह भारत-नेपाल के बीच बने पानी टंकी चेक पोस्ट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

राहत कार्य का लेंगी जायजाकोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल के दौरे जा रही हैं. चार-पांच मई को सीएम उत्तर बंगाल के दौरे पर रहेंगी और इस दौरान वह भारत-नेपाल के बीच बने पानी टंकी चेक पोस्ट पर जायेंगी, जहां भारत से राहत सामग्री को नेपाल भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेपाल में आये हुए भूकंप से हुई तबाही पर गहरा शोक प्रकट किया है और साथ ही उन्होंने नेपाल को हर संभव मदद करने की घोषणा की है. गौरतलब है कि 25 अप्रैल को नेपाल में भूकंप आया था और उसके एक दिन बाद 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री वहां पहुंच गयी थी और सिलीगुड़ी व मिरीक का दौरा किया था. इसके साथ ही उन्होंने एक आपदा प्रबंधन की टीम को नेपाल भी भेजा था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल के सभी छह जिलों के जिलाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को लेकर बैठक की थी. बताया जाता है कि चार मई को सीएम सिलीगुड़ी जायेंगी और फिर पांच मई को वह कोलकाता लौट आयेंगी.गौरतलब है कि किसी प्रकार के प्राकृतिक आपदा के समय राज्य सरकार अन्य राज्यों की हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहता है. इससे पहले सितंबर 2011 में सिक्किम में भारी भूकंप आया था और मुख्यमंत्री ने वहां बंगाल से राहत सामग्री भेजी थी. साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिक्किम का दौरा भी किया था और बंगाल पहला राज्य था, जहां से भेजी गयी राहत सामग्री सिक्किम पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version