कोलकाता. वर्ष 2016 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां हर स्तर पर अपने समर्थक व नेताओं का मनोबल बढ़ाने में जुटी हुई हैं. छह मई को निकाय चुनाव में जीत दर्ज करनेवाले पार्षदों के बाद 15 मई को मुख्यमंत्री छात्र परिषद के नेताओं को पार्टी की गाइड लाइन बतायेंगी. 15 मई को नेताजी इंडोर स्टेडियम में इससे संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यशाला में विभिन्न कॉलेजों में तृणमूल छात्र परिषद के क्लास प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस कार्यशाला में विभिन्न कॉलेजों के करीब 12 हजार छात्र पहुंचेंगे. यह पहला मौका है, जब क्लास प्रतिनिधियों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यशाला आयोजित करेंगी. इस कार्यशाला के लिए कुछ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी ने तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष अशोक रुद्र के साथ बैठक की थी. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने विभिन्न विवि व कॉलेजों में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए छात्र यूनियन बनायी है और प्रत्येक में पार्टी के एक समर्थक छात्र को क्लास प्रतिनिधि बनाया है. इन प्रतिनिधियों को भविष्य में तृणमूल कांग्रेस का नेता बनाने के लिए मुख्यमंत्री अभी से ही तत्पर हैं और इन नये युवा नेताओं को पार्टी का गाइड लाइन के बारे में जानकारी देने के लिए उन्होंने यह कार्यशाला आयोजित की है.
Advertisement
छात्र परिषद के नेताओं को पार्टी की गाइड लाइन बतायेंगी मुख्यमंत्री
कोलकाता. वर्ष 2016 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां हर स्तर पर अपने समर्थक व नेताओं का मनोबल बढ़ाने में जुटी हुई हैं. छह मई को निकाय चुनाव में जीत दर्ज करनेवाले पार्षदों के बाद 15 मई को मुख्यमंत्री छात्र परिषद के नेताओं को पार्टी की गाइड लाइन बतायेंगी. 15 मई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement