मौसम विभाग ने जारी की सतर्कता
कोलकाता. प्रशासन ने राज्य के तटीय इलाकों में तूफान आने के मद्देनजर सतर्कता जारी की है. यह सतर्कता पोर्ट ब्लेयर के दक्षिण पश्चिम में आये भूकंप के मद्देनजर जारी की गयी है. विशेष रुप से दीघा, मंदारमनी एवं सुंदरवन इलाके में यह सतर्कता जारी की गयी है. हड़ताल, मई दिवस इत्यादि के मद्देनजर राज्य में […]
कोलकाता. प्रशासन ने राज्य के तटीय इलाकों में तूफान आने के मद्देनजर सतर्कता जारी की है. यह सतर्कता पोर्ट ब्लेयर के दक्षिण पश्चिम में आये भूकंप के मद्देनजर जारी की गयी है. विशेष रुप से दीघा, मंदारमनी एवं सुंदरवन इलाके में यह सतर्कता जारी की गयी है. हड़ताल, मई दिवस इत्यादि के मद्देनजर राज्य में इन दिनों छुट्टी का माहौल बना हुआ है और बड़ी संख्या में पर्यटक दीघा, मंदारमनी, सुंदरवन इत्यादि में डेरा डाले हुए हैं. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने यह चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इसलिए लोगों को समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है. बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने वाले मछुआरों को भी फिलहाल समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दी गयी है. अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक जीसी देवनाथ ने बताया कि अंडमान व निकोबार द्वीप समूह भूकंप की आशंका वाले क्षेत्र हैं. भूकंप के झटकों का यहां आना आम बात है. भूकंप के झटकों के बाद समुद्र में ऊंची लहरें उठती है.