भूकंप पीडि़तों की मदद में जुटी आनंद मार्ग की यूनिवर्सल रिलीफ टीम
कोलकाता. आनंद मार्ग के 15 संन्यासी और 30 स्वयंसेवक नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों में जाकर बड़े पैमाने पर राहत कार्य कर रहे हैं. आनंद मार्ग की ओर से करवे जिला के दूर- दराज गांव तानपुर, खरेल थोक और होसके में जाकर हजारों भूकंप पीडि़तों के बीच चावल, दाल, चूड़ा, गुड़, दूध, बिस्कुट, साबुन, सर्फ, […]
कोलकाता. आनंद मार्ग के 15 संन्यासी और 30 स्वयंसेवक नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों में जाकर बड़े पैमाने पर राहत कार्य कर रहे हैं. आनंद मार्ग की ओर से करवे जिला के दूर- दराज गांव तानपुर, खरेल थोक और होसके में जाकर हजारों भूकंप पीडि़तों के बीच चावल, दाल, चूड़ा, गुड़, दूध, बिस्कुट, साबुन, सर्फ, कपड़े, तिरपाल, कंबल इत्यादि राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. आनंद मार्ग का दूसरा राहत शिविर बिहार के सीतामढ़ी जिला में चल रहा है. आनंद मार्ग की ओर से चिकित्सों का दल भी पहुंच गया है. आंतरिक और महामारी जैसे रोगों की रोकथाम के लिए चिकित्सकों का दल जगह-जगह पर चलंत चिकित्सा शिविर भी लगा रहा है. राहत शिविर का नेतृत्व नेपाल आनंद मार्ग के अध्यक्ष मान बहादुर श्रेष्ठ, आचार्य विवेकरंजनानंद अवधूत और आचार्य कमलाकांतानंद अवधूत कर रहे हैं. यह जानकारी आनंद मार्ग के जनसंपर्क सचिव आचार्य दिव्यचेतनानंद अवधूत ने दी है.