जटिल बीमारियों के इलाज पर परिचर्चा

हावड़ा. अज्ञात वायरसों के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां व इनके इलाज के विषय पर विचार-विमर्श के लिए शहर के जाने माने चिकित्सकों की मौजूदगी में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. घुसुड़ी स्थित टीएल जायसवाल अस्पताल में आयोजित इस परिचर्चा में हावड़ा के साथ-साथ कोलकाता मेडिकल कॉलेज व एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों ने हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 9:05 PM

हावड़ा. अज्ञात वायरसों के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां व इनके इलाज के विषय पर विचार-विमर्श के लिए शहर के जाने माने चिकित्सकों की मौजूदगी में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. घुसुड़ी स्थित टीएल जायसवाल अस्पताल में आयोजित इस परिचर्चा में हावड़ा के साथ-साथ कोलकाता मेडिकल कॉलेज व एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. परिचर्चा में डॉक्टर अनिंद्य चौधरी, डॉक्टर अमर्त्य कुमार मिश्रा, प्रोफे सर डी. साहा, डॉक्टर भवानी दास (सीएमओएच, हावड़ा ) व डॉक्टर सुरजीत बोस, डॉक्टर केक दे, विधायक सुलतान सिंह, बाली पालिका में विपक्ष के नेता रियाज अहमद व टीएल जायसवाल के सुपर डॉक्टर विश्वजीत राय आदि मौजूद थे.