अस्पताल में रोगी ने आत्महत्या की
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर स्थित एक मानसिक चिकित्सा के अस्पताल में एक रोगी ने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सैकत अली है. वह बारूईपुर के मदारहाट इलाके का रहने वाला है. उसका शव अस्पताल के शौचालय में सुबह तीन बजे के करीब बरामद किया […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर स्थित एक मानसिक चिकित्सा के अस्पताल में एक रोगी ने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सैकत अली है. वह बारूईपुर के मदारहाट इलाके का रहने वाला है. उसका शव अस्पताल के शौचालय में सुबह तीन बजे के करीब बरामद किया गया. उसे पिछले गुरुवार को चिकित्सा के लिए यहां भरती किया गया था. अस्पताल के सुपर विजय जैकब ने उक्त रोगी के आत्महत्या की पुष्टि की है.