यात्री का मिला बैग, जीएम को दिया धन्यवाद
नेपाल से लौट कर रक्सौल स्टेशन से मिथिला एक्सप्रेस में हुआ था सवार कोलकाता. हावड़ा स्टेशन मैनेजर की तत्परता से यात्री का बैग मिल गया. जरूरी कागजातों से भरा बैग मिलने के बाद यात्री ने स्टेशन मैनेजर के साथ पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आर के गुप्ता को धन्यवाद दिया. यात्री का नाम तापस चौधरी है. […]
नेपाल से लौट कर रक्सौल स्टेशन से मिथिला एक्सप्रेस में हुआ था सवार कोलकाता. हावड़ा स्टेशन मैनेजर की तत्परता से यात्री का बैग मिल गया. जरूरी कागजातों से भरा बैग मिलने के बाद यात्री ने स्टेशन मैनेजर के साथ पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आर के गुप्ता को धन्यवाद दिया. यात्री का नाम तापस चौधरी है. तापस चौधरी एकाउंट जनरल ऑफ बंगाल में सीनियर एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं. श्री चौधरी पिछले 11 अपै्रल को अपने परिवार के साथ नेपाल गये थे. नेपाल भ्रमण के बाद श्री चौधरी और उनका परिवार 19 अप्रैल को बिहार के रक्सौल स्टेशन से मिथिला एक्सप्रेस में सवार हुआ. मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी बी-2 में उनकी कुल छह बर्थ बुक थी. ट्रेन दूसरे दिन तड़के 4 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंची. बारासत निवासी श्री चौधरी स्टेशन पहुंचने के बाद हावड़ा स्टेशन के प्री-पेड टैक्सी बूथ से टैक्सी में सवार होकर सियालदह स्टेशन पहुंचे. सियालदह स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका एक बैग जिसमें सारे जरूरी कागजात और पैसे रखे थे, वह ट्रेन में ही छूट गया है. बैग गायब होने की जानकारी होते ही तापस चौधरी उसी टैक्सी से वापस हावड़ा स्टेशन पहुंचे और स्टेशन मैनेजर को घटना की पूरी जानकारी दी. हालांकि तब तक ट्रेन टिकियापाड़ा कॉरशेड जा चुकी थी. स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक ने तत्परता दिखाते हुए घटना की खबर तुरंत कॉर शेड के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. ट्रेन की तलाशी के बाद यात्री का बैग बरामद कर लिया गया. उन्होंने इसके लिए हावड़ा स्टेशन प्रबंधक और पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को धन्यवाद दिया.