हाइड्रो पावर की दो नयी परियोजनाएं चालू होगी: मनीष गुप्ता

बिड़ला इंडस्ट्रीयल एंड टेक्नोलॉजीकल म्यूजियम की विद्युत गैलरी का उदघाटनबीआइटीएम की 56वीं सालगिरह पर कार्यक्रम कोलकाता. राज्य के पुरुलिया जिले के तुरा में दो नयी हाइड्रो पावर परियोजनाओं पर काम चालू है. परंपरागत विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए लगातार कार्य जारी है. हाल ही में सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 11:05 PM

बिड़ला इंडस्ट्रीयल एंड टेक्नोलॉजीकल म्यूजियम की विद्युत गैलरी का उदघाटनबीआइटीएम की 56वीं सालगिरह पर कार्यक्रम कोलकाता. राज्य के पुरुलिया जिले के तुरा में दो नयी हाइड्रो पावर परियोजनाओं पर काम चालू है. परंपरागत विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए लगातार कार्य जारी है. हाल ही में सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान देते हुए राज्य के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से भवनों को विद्युत आपूर्ति का कार्य जारी है. आज बीआइटीएम की 56वीं सालगिरह के अवसर पर राज्य के ऊर्जा एवं गैर परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत विभाग के मंत्री मनीष गुप्ता ने इस आशय का विचार व्यक्त किया. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल काउंसिल आफ साइंस म्यूजियम के तहत बीआइटीएम की नयी इलेक्ट्रीसिटी गैलरी का श्री गुप्ता ने उदघाटन किया. इस नयी गैलरी में विद्युत ऊर्जा के इतिहास से लेकर मानव की विकास यात्रा में इसके महत्व को रेखांकित किया गया है. इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री के साथ बीआइटीएम के चेयरमैन डॉ.सरोज घोष, राष्ट्रपति की ओर से म्यूजियम के सलाहकार समिति के सदस्य ए एस मानेकर, एनसीएसएम के उप-महानिदेशक शेख ई. इस्लाम तथा सीइएससी के कार्यकारी निदेेशक रवि चौधरी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version