एसएसबी ने नेपाल भेजी राहत सामग्री

कोलकाता. सशत्र सीमा बल (एसएसबी), सिलीगुड़ी फ्रंटियर ने नेपाल को राहत सामग्री भेजी है और भूकंप पीड़ितों को चिकित्सकीय मदद मुहैया करायी है. एसएसबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नेपाल में भूकंप पीड़ितों के लिए एक ट्रक में राशन, कंबल, पेय जल, मच्छरदानियों और मोमबत्तियों आदि भेजी गयीं. विज्ञप्ति में बताया गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:05 AM
कोलकाता. सशत्र सीमा बल (एसएसबी), सिलीगुड़ी फ्रंटियर ने नेपाल को राहत सामग्री भेजी है और भूकंप पीड़ितों को चिकित्सकीय मदद मुहैया करायी है. एसएसबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नेपाल में भूकंप पीड़ितों के लिए एक ट्रक में राशन, कंबल, पेय जल, मच्छरदानियों और मोमबत्तियों आदि भेजी गयीं.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल को शुक्रवार रात सुनसरी जिले के इटहरी में उनकी ब्रिगेड के मुख्यालय पर राहत सामग्री सौंप दी गयी. एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर ने अब तक 210 भूकंप पीड़ितों का उपचार किया है.

एसएसबी के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में विशेष चिकित्सकीय दल ने अब तक उन 210 पीड़ितों का इलाज किया है जो बंगाल में पानीटंकी, पशुपति फाटक और बिहार में ढिगलबैंक और भटगांव के रास्ते भारत आये हैं. विज्ञप्ति में बताया गया है कि पीड़ितों को आपातकालीन चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर एसएसबी की एंबुलेंस भी तैनात की गयी हैं. एसएसबी के जवानों ने संकट की इस घड़ी में लोगों के बीच आपसी विश्वास कायम करने के लिए सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श भी किया. जीटीए प्रमुख विमल गुरंग ने राहत सामग्री के सात ट्रकों के साथ नौ सदस्यीय दल नेपाल भेजने का एलान किया है.

Next Article

Exit mobile version