भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए आज सीएम होंगी रवाना
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेपाल में भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानी टंकी चेक पोस्ट के लिए रवाना होंगी. पश्चिम बंगाल की ओर से 30 ट्रक राहत सामग्री नेपाल सरकार को सौंपी जायेगी. इस अवसर पर नेपाल के उप प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है कि श्री बनर्जी […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेपाल में भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानी टंकी चेक पोस्ट के लिए रवाना होंगी. पश्चिम बंगाल की ओर से 30 ट्रक राहत सामग्री नेपाल सरकार को सौंपी जायेगी. इस अवसर पर नेपाल के उप प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है कि श्री बनर्जी भारत-नेपाल सीमा पर राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जा रही हैं. चार-पांच मई को सीएम उत्तर बंगाल के दौरे पर रहेंगी और इस दौरान वह भारत-नेपाल के बीच बने पानी टंकी चेक पोस्ट पर जायेंगी, जहां भारत से राहत सामग्री को नेपाल भेजा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने भूकंप पर गहरा शोक जताया था तथा राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद की घोषणा की थी.