इस्ट-वेस्ट मेट्रो के टैनल को लेकर राजभवन ने जतायी आपत्ति

कोलकाता. इस्ट-वेस्ट मेट्रो को लेकर विवाद थमने को नाम नहीं ले रहा है. इस्ट-वेस्ट मेट्रो का एक टैनल राजभवन के पास आकाशवाणी के साथ से गुजरेगा. यह टैनल एस्प्लानेड तक जायेगा. राजभवन में नवान्न व परिवहन विभाग को पत्र लिख कर आपत्ति जतायी है कि इससे 200 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक भवन को क्षति पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:04 PM

कोलकाता. इस्ट-वेस्ट मेट्रो को लेकर विवाद थमने को नाम नहीं ले रहा है. इस्ट-वेस्ट मेट्रो का एक टैनल राजभवन के पास आकाशवाणी के साथ से गुजरेगा. यह टैनल एस्प्लानेड तक जायेगा. राजभवन में नवान्न व परिवहन विभाग को पत्र लिख कर आपत्ति जतायी है कि इससे 200 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक भवन को क्षति पहुंच सकती है. हालांकि परिवहन विभाग का दावा है कि आइआइटी के विशेषज्ञों से इसकी जांच करायी गयी है. राजभवन में इससे किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचेगी. सोमवार को परिवहन विभाग और मेट्रो निर्माण करनेवाली एजेंसी इस इलाके का दौरा करेगी.

Next Article

Exit mobile version