जगदल में पति की हत्या, पत्नी सहित दो गिरफ्तार
कोलकाता : जगदल थाना के काउगाछी इलाके में पति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम प्रदीप बरूआ बताया गया है. घटना के मद्देनजर इलाके में तनाव है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिल कर प्रदीप […]
कोलकाता : जगदल थाना के काउगाछी इलाके में पति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम प्रदीप बरूआ बताया गया है. घटना के मद्देनजर इलाके में तनाव है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिल कर प्रदीप बरुआ की गला घोट कर हत्या की है. पुलिस ने बताया कि प्रदीप बरुआ ठेकेदार संजय मंडल के अंतर्गत राज मिस्त्री का काम करता था. काम को लेकर सजल प्रदीप के घर आना-जाना था. इस दौरान उसके पत्नी और सजल के बीच अवैध संबंध कायम हो गया, लेकिन प्रदीप ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया. इसको लेकर प्रदीप और उसकी पत्नी गौरी बरुआ के बीच नियमित पारिवारिक विवाद होने लगा. आरोप है कि रास्ते को कांटे को हटाने के लिए सजल और गौरी ने प्रदीप को मारने की योजना बना डाली. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि प्रदीप की गला घोट कर हत्या की गयी है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में सजल मंडल और गौरी बरुआ को गिरफ्तार कर उससे इस संबंध में पूछताछ कर रही है.