बीएसएफ ने छात्रों को करायी भारत-बांग्लादेश सीमा की सैर
कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने गोल्डन जुबली वर्ष के अवसर पर स्कूली छात्रों को भारत-बांग्लादेश सीमा की सैर करवायी. फ्रंटियर एचक्यू बीएसएफ साउथ बंगाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हावड़ा स्थित सनराइज इंगलिश मीडियम हाई स्कूल के 80 छात्र एवं उनके 20 शिक्षक शामिल हुए थे. रविवार सवेरे शुरू हुए इस सैर के […]
कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने गोल्डन जुबली वर्ष के अवसर पर स्कूली छात्रों को भारत-बांग्लादेश सीमा की सैर करवायी. फ्रंटियर एचक्यू बीएसएफ साउथ बंगाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हावड़ा स्थित सनराइज इंगलिश मीडियम हाई स्कूल के 80 छात्र एवं उनके 20 शिक्षक शामिल हुए थे. रविवार सवेरे शुरू हुए इस सैर के दौरान इन छात्रों एवं उनके शिक्षकों ने पेट्रापोल, हरिदासपुर सीमा आउट पोस्ट, जयंतीपुर इत्यादि इलाकों में भारत-बांग्लादेश सीमा इलाकों का दौरा किया. 40 बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट ब्रजेंद्र सिंह ने छात्रों को सीमा पर बीएसएफ की ड्यूटी व गतिविधियों से अवगत कराया. छात्रों ने पेट्रापोल सीमा पर होने वाली बीएसएफ एवं बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश द्वारा संयुक्त रुप से की जाने वाली बीटिंग रिट्रीट समारोह का भी लुत्फ उठाया. बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों की ओर से इस अवसर पर छात्रों को सीमा इलाके के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उन्हें आधुनिक हथियार व निगरानी उपकरणों के काम करने के तरीके भी बताये गये. उन्हें बताया गया किस विषम परिस्थितियों में बीएसएफ अपने फर्ज को अंजाम देती है. भारत-बांग्लादेश सीमा के इस सफर का इन बच्चों ने दिल खोल कर लुत्फ उठाया. गौरतलब है कि अपने गोल्डन जूब्ली समारोह के अंतर्गत बीएसएफ सीमा इलाके में और भी कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.