नेपाल पीडि़्रतों की मदद के लिए आरएसएस ने लगाया कैंप

हावड़ा : नेपाल में आयी भीषण प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की सहयोगी संस्था, वास्तु हारा सहायता समिति की ओर से आरएसएस के जयप्रकाश गर्ग के नेतृत्व में नंदीबागान बाजार में रविवार को एक शिविर लगाया गया. तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन यहां काफी संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:04 PM

हावड़ा : नेपाल में आयी भीषण प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की सहयोगी संस्था, वास्तु हारा सहायता समिति की ओर से आरएसएस के जयप्रकाश गर्ग के नेतृत्व में नंदीबागान बाजार में रविवार को एक शिविर लगाया गया. तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. मदद का प्रस्ताव लेकर आरएसएस के लोग पांच-पांच के समूह में बंट कर सीतानाथ बोस लेन, नंदीबागान, तीनकौड़ी नाथ बोस लेन व अन्य समीपवर्ती इलाकों में घर-घर पहुंच लोगों से नेपाल पीडि़तों के लिए मदद इकट्ठा की. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चले इस शिविर में लोगों ने नगद राशि, कपड़े व अन्य सामान दान किये. शिविर में मिले दान के राशि व सामानों को नेपाल भेज दिया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन में आरएसएस के राम धनी पांडेय, रवींद्र श्रीवास्तव, रवि शर्मा का योगदान रहा. वहीं, शिविर में जिला भाजपा के सचिव दीपक राय, हावड़ा नगर निगम के वार्ड 10 के भाजपा के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, उत्तर हावड़ा भाजयुमो के महामंत्री विशाल जायसवाल व अन्य भी सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version