कौमी एकता पुरस्कार 2015 का आयोजन
कोलकाता.अखिल भारतीय कौमी एकता मंच की ओर से पत्रकारिता एवं समाजसेवा समेत सिनेमा, कला, साहित्य, समाजसेवा, साम्प्रदायिक सद्भाव जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए महानगर की विख्यात हस्तियों को 7वां अखिल भारतीय कौमी एकता सम्मान से विभूषित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन महानगर के संगीत कला मंदिर सभागार में किया गया. इस […]
कोलकाता.अखिल भारतीय कौमी एकता मंच की ओर से पत्रकारिता एवं समाजसेवा समेत सिनेमा, कला, साहित्य, समाजसेवा, साम्प्रदायिक सद्भाव जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए महानगर की विख्यात हस्तियों को 7वां अखिल भारतीय कौमी एकता सम्मान से विभूषित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन महानगर के संगीत कला मंदिर सभागार में किया गया. इस अवसर पर कौमी एकता मंच की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शाम सूफी संगीत के नाम की सुमधुर प्रस्तुति भी की गयी. इस अवसर पर हिंदुस्तान टाईम्स के राजनीतिक संपादक विनोद शर्मा को पत्रकारिता, जश्न ए बहार ट्रस्ट के अध्यक्ष कामना प्रसाद को साम्प्रदायिक सद्भाव, भारतीय भाषा परिषद की अध्यक्ष कुसुम खेमानी एवं मो.शफी जावेद को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा सेंट जेम्स स्कूल के प्राचार्य टी.एच.आयरलैंड को समाजसेवा, सावित्री गर्ल्स हाईस्कूल की प्राध्यापिका प्रो. अलिफिया टंुडावाला को शिक्षा, कला एवं संस्कृति के लिए इमान कल्याण म्यूजिक स्कूल की प्रधानाचार्य कुमकुम भट्टाचार्य, सिनेमा के क्षेत्र में शरद मल्होत्रा एवं लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए प्रसिद्ध ओलिंपियन गुरूबक्स सिंह को कौमी एकता मंच की ओर से सम्मान प्रदान किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव मो.आफताब ने किया. इस कार्यक्रम में मंच की ओर से खालिद अबादुल्ला, उपाध्यक्ष मो. जिशान, पंजाबी बिरादरी के सिद्धार्थ कपूर, स्वर्णा बैद, सुधा चुडीवाला, मासुम अली, मंजिल सोहेल के संपादक जमील मंजर समेत कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.