आपस में भिड़े हॉकरों के दो गुट, एक का सिर फटा
कोलकाता. सियालदह फ्लाइओवर ब्रिज के पास हॉकरों के दो गुटों में झड़प के कारण इलाके में कुछ समय के लिए तनाव व्याप्त हो गया. इस घटना में एक हॉकर का सिर बुरी तरह से फट गया. साथ ही उनके परिवार के अन्य दो सदस्यों को भी चोटें आयी हैं. घटना रविवार सुबह 11.30 बजे के […]
कोलकाता. सियालदह फ्लाइओवर ब्रिज के पास हॉकरों के दो गुटों में झड़प के कारण इलाके में कुछ समय के लिए तनाव व्याप्त हो गया. इस घटना में एक हॉकर का सिर बुरी तरह से फट गया. साथ ही उनके परिवार के अन्य दो सदस्यों को भी चोटें आयी हैं. घटना रविवार सुबह 11.30 बजे के करीब घटी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
36 वर्षीय घायल हॉकर ने शिकायत में मोचीपाड़ा थाने के अधिकारियों को बताया कि वह गत 20 वर्षो से सियालदह कोर्ट के करीब नेताजी की मूर्ति के पास उनकी एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान है. रविवार को अशोक पाल नामक एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि रोजाना तीन सौ रुपये व एक लाख रुपये एडवांस के तौर पर देने पर उसे वहां दुकान लगाने की इजाजत मिलेगी. रुपये नहीं देने पर वहां किसी अन्य व्यक्ति को दुकान लगाने दे दिया जायेगा. पीड़ित हॉकर का आरोप है कि उसने रुपये देने से इनकार कर दिया.
उसकी बात सुनते ही अशोक पाल के लोगों ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट करने लगे. इसी बीच उसमें से एक युवक ने धारदार हथियार निकाल कर उसके सिर पर प्रहार करना शुरू कर दिया. हथियार से वार होने के कारण कुछ ही देर में वह लहूलुहान हो गये. उनके सिर व हाथ पर काफी चोटें आयीं. अस्पताल ले जाने पर उनके सिर पर एकाधिक टांके पड़े हैं. जख्मी हॉकर का कहना है कि सिर पर प्रहार होते देख उनकी पत्नी, उनका भाई व भतीजा वहां उन्हें बचाने पहुंचा. लेकिन बदमाशों ने इन तीनों के साथ भी मारपीट की. उनकी पत्नी के साथ बदमाशों ने छेड़खानी भी की. जख्मी व्यापारी का आरोप है कि हमलावरों ने भागने के पहले उन्हें धमकी दी कि पुलिस के सामने उनके नाम का खुलासा करने पर वे उन पर जानलेवा हमला फिर से करेंगे. इस बीच मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने अशोक पाल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.