टैगोर के एक और उपन्यास पर बनी फिल्म

कोलकाता. रवींद्रनाथ टैगोर के चर्चित उपन्यास ‘योगायोग’ पर आधारित फिल्म में जानी मानी गायिका श्रेया घोषाल और शास्त्रीय गायिका कौशिकी चक्रवर्ती ने भारतीय संगीत पर आधारित राग में अपनी आवाज दी है. यह फिल्म आठ मई को कविगुरु रवींद्रनाथ के 154वें जन्मदिन पर रिलीज होगी. फिल्म में अभिजात्य वर्ग में क्रमवार गिरावट, उस समय महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 6:03 PM

कोलकाता. रवींद्रनाथ टैगोर के चर्चित उपन्यास ‘योगायोग’ पर आधारित फिल्म में जानी मानी गायिका श्रेया घोषाल और शास्त्रीय गायिका कौशिकी चक्रवर्ती ने भारतीय संगीत पर आधारित राग में अपनी आवाज दी है. यह फिल्म आठ मई को कविगुरु रवींद्रनाथ के 154वें जन्मदिन पर रिलीज होगी. फिल्म में अभिजात्य वर्ग में क्रमवार गिरावट, उस समय महिलाओं की स्थिति और शास्त्रीय परंपरा की स्थिति में बदलाव जैसे कई सामाजिक मुद्दों को उठाने की कोशिश की गयी है, जो आज भी प्रासंगिक है. फिल्म में गायिका जयती चक्रवर्ती, अभिनेता-गायक साहब चटर्जी, अर्जुन चक्रवर्ती और सुवोलग्ना ने टैगोर की राग आधारित कृतियों के साथ मीरा के भजन के लिए अपनी आवाजें दी हैं. फिल्म के निर्देशक शेखर दास ने बताया कि उनके अन्य उपन्यासों की तरह योगायोग भी मुख्य रुप से भारतीय शास्त्रीय रागों और मीरा के भजन पर आधारित है. योगायोग का शुरू में विचित्र पत्रिका के साथ कडि़यों में प्रकाशन हुआ था पर बाद में 1929 में इसे पुस्तक की शक्ल दी गयी. शास्त्रीय वादक पंडित देब ज्योति बोस ने गिटार, सरोद और पियानो पर वादन कर संगीतमय धुन की रचना की है. पुरस्कार प्राप्त फिल्म महुलबनीर सेरेंग का निर्देशन कर चुके शेखर दास ने बताया कि कहानी दो परिवारों के ईद-गिर्द घूमती है.

Next Article

Exit mobile version