बैद्यनाथ ने लांच किया एलो वेरा फेस वास
कोलकाता. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने के लिए दो बार नागुर्जुना पुरस्कार से सम्मानित बैद्यनाथ ने अपना नया उत्पाद बैद्यनाथ एलो वेरा फेस वास बाजार में उतारा है. बैद्यनाथ एलो वेरा आपकी तैलीय त्वचा और प्रतिदिन चेहरे पर जमी मैल को हटा कर आपके चेहरे को नयी निखार देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत […]
कोलकाता. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने के लिए दो बार नागुर्जुना पुरस्कार से सम्मानित बैद्यनाथ ने अपना नया उत्पाद बैद्यनाथ एलो वेरा फेस वास बाजार में उतारा है. बैद्यनाथ एलो वेरा आपकी तैलीय त्वचा और प्रतिदिन चेहरे पर जमी मैल को हटा कर आपके चेहरे को नयी निखार देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है. इसमें 75 पोषक तत्व, 20 मिनीरल्स, 18 एमिनो एसिड, 12 विटामिन, 200 सक्रिय इंजाइम, लिमोनीन व सेपोनिन का मिश्रण है.