रामजीवनपुर में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा: राहुल
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दावा कि रामजीवनपुर में भाजपा का बोर्ड बनेगा. हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि इसे रोकने के लिए तृणमूल की ओर से हर नाजायज कोशिश की जा रही है. श्री सिन्हा ने कहा कि नगरपालिका के चार निर्दलीय का समर्थन भाजपा को है. तृणमूल षडयंत्र कर भाजपा के मुख्य […]
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दावा कि रामजीवनपुर में भाजपा का बोर्ड बनेगा. हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि इसे रोकने के लिए तृणमूल की ओर से हर नाजायज कोशिश की जा रही है. श्री सिन्हा ने कहा कि नगरपालिका के चार निर्दलीय का समर्थन भाजपा को है. तृणमूल षडयंत्र कर भाजपा के मुख्य नेता के खिलाफ फौजदारी के झूठे मामले दर्ज करा रही है. कानून को ठेंगा दिखाते हुए प्रशासन की मदद से ऐसा किया जा रहा है. श्री सिन्हा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पुजारी के प्रतिवादी युवक जिसकी हत्या जुए का प्रतिवाद करने पर की गयी थी उस मामले में भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ रही. राज्य में हर प्रतिवादी को ऐसे ही खामोश कर दिया जाता है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है.