दुर्गापूजा से पहले चालू हो जायेगा गार्डेनरीच वाटर ट्रिटमेंट प्लांट
कोलकाता. दुर्गापूजा से पहले कोलकातावासियों को एक बड़ा तोहफा मिलनेवाला है. गार्डेनरीच में तैयार हो रहा वाटर ट्रिटमेंट प्लांट दुर्गापूजा से पहले चालू कर दिया जायेगा. 50 मिलियन गैलन क्षमतावाले इस प्लांट को तैयार करने में 2500 करोड़ रुपये की लागत आयी है. सोमवार को निवर्तमान मेयर शोभन चटर्जी एवं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम […]
कोलकाता. दुर्गापूजा से पहले कोलकातावासियों को एक बड़ा तोहफा मिलनेवाला है. गार्डेनरीच में तैयार हो रहा वाटर ट्रिटमेंट प्लांट दुर्गापूजा से पहले चालू कर दिया जायेगा. 50 मिलियन गैलन क्षमतावाले इस प्लांट को तैयार करने में 2500 करोड़ रुपये की लागत आयी है. सोमवार को निवर्तमान मेयर शोभन चटर्जी एवं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने गार्डेनरीच वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का दौरा किया और वहां चल रहे काम का जायजा लिया. श्री चटर्जी ने कहा कि प्लांट का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. बाकी काम जल्द ही पूरा हो जायेगा. उम्मीद है कि पूजा से पहले प्लांट से पानी की सप्लाई शुरू हो जायेगी. मौके पर मौजूद राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि इस वाटर ट्रिटमेंट प्लांट के चालू हो जाने के बाद गार्डेनरीच, बेहला, यादवपुर समेत दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या खत्म हो जायेगी. उम्मीद है कि आनेवाले कई दशक तक इन इलाकों में पानी की समस्या नहीं होगी. इसके साथ ही यहां से तीन नगरपालिकाओं बजबज, पुजाली एवं महेशतला को भी पानी की सप्लाई की जायेगी. मेयर के अनुसार, इन तीनों नगरपालिकाओं को रोजाना 12-15 मिलियन गैलेन पानी की सप्लाई की जायेगी. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, गार्डेनरीच में एक और वाटर ट्रिटमेंट प्लांट तैयार करने की योजना चल रही है.