शादी के मंडप में लगी आग, वर-वधू समेत छह झुलसे

कल्याणी. नकाशीपाड़ा थाना इलाके के युगपुर बाजार में एक शादी के मंडप में आग लग जाने से दूल्हा-दुल्हन सहित छह लोग झुलस गये. पांच को शक्तिनगर अस्पताल तथा एक को नकाशीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. पता चला है कि शादी के मंडप के बगल में ही भोजन बनाया जा रहा था. अचानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:06 PM

कल्याणी. नकाशीपाड़ा थाना इलाके के युगपुर बाजार में एक शादी के मंडप में आग लग जाने से दूल्हा-दुल्हन सहित छह लोग झुलस गये. पांच को शक्तिनगर अस्पताल तथा एक को नकाशीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. पता चला है कि शादी के मंडप के बगल में ही भोजन बनाया जा रहा था. अचानक गैस की टंकी फट गयी और आग लग गयी. दमकल के पहंुचने के पहले ही पूरा मंडप जल कर राख हो गया. दमकल के पहंुचने पर नाराज लोगों ने उस पर हमला किया. शिक्षकों को स्कूल में बंद कियाकल्याणी. नकाशीपाड़ा थाना क्षेत्र के तेंतुलबेरिया हाइस्कूल के शिक्षकों को गांववालों ने स्कूल में बंद कर गेट पर ताला जड़ दिया. पुलिस जब पहंुची, तो उस पर हमला किया गया. पत्थर से दो पुलिसवाले घायल हो गये. पुलिस जीप भी तोड़ी गयी. पुलिस के उच्चाधिकारी ने मौके पर पहंुच कर स्थिति को नियंत्रित किया. गांववालों का आरोप है कि प्रधान शिक्षक अन्य शिक्षकों के साथ मिड डे मील में घोटाला करते हैं. और भी तरह-तरह के आरोप हैं.

Next Article

Exit mobile version