विज्ञान की कॉपी सहज तरीके से जांच हो : शिक्षा विभाग
कोलकाता : विज्ञान स्ट्रीम के साथ पढ़ाई करनेवाले छात्रों की संख्या लगातार कम हो रही है, इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अब शिक्षकों को विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह विज्ञान की कॉपी की जांच सहज तरीके से करें ताकि छात्रों को इसमें अधिक नंबर मिल सके और छात्र विज्ञान स्ट्रीम से […]
कोलकाता : विज्ञान स्ट्रीम के साथ पढ़ाई करनेवाले छात्रों की संख्या लगातार कम हो रही है, इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अब शिक्षकों को विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह विज्ञान की कॉपी की जांच सहज तरीके से करें ताकि छात्रों को इसमें अधिक नंबर मिल सके और छात्र विज्ञान स्ट्रीम से पढ़ाई करने के लिए उत्सुक हो सकें. जानकारी के अनुसार, पिछले सात अप्रैल को शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस निर्देश के अनुसार, 11वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा कॉपी को सहज तरीके से जांच करने को कहा गया है. हालांकि इस निर्देश से शिक्षक भी परेशान हैं. उनको यह समझ में नहीं आ रहा है कि सहज तरीके से जांच करने का मतलब क्या है. शिक्षा संसद के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विज्ञान स्ट्रीम के प्रति छात्रों को आकर्षित करने के लिए यह निर्देश दिया गया है.