रद्दी की दुकान में मिलीं माध्यमिक व एचएस की कॉपियां

(फोटो) हल्दिया. हल्दिया टाउनशिप में एक रद्दी कागज की दुकान से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की उत्तर पुस्तिकाओं को बरामद किया गया. रविवार को स्थानीय लोगों ने इन कॉपियों को देखा था. इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उत्तर पुस्तिकाओं में कुल प्राप्त अंक भले दिया गया था, लेकिन प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:05 PM

(फोटो) हल्दिया. हल्दिया टाउनशिप में एक रद्दी कागज की दुकान से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की उत्तर पुस्तिकाओं को बरामद किया गया. रविवार को स्थानीय लोगों ने इन कॉपियों को देखा था. इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उत्तर पुस्तिकाओं में कुल प्राप्त अंक भले दिया गया था, लेकिन प्रत्येक उत्तर के लिए अंक नहीं दिये गये थे. आरोप है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच किये बगैर ही नंबर दिये गये थे. कई उत्तर पुस्तिकाओं में कोई नंबर नहीं दिया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इनमें 2013 की उच्च माध्यमिक परीक्षा की 31 कापियां व 2014 की माध्यमिक की 124 कापियां हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version