नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न

कोलकाता. एगारोग्राम आरोग्य निकेतन सेवा प्रतिष्ठान व डॉ हेडगेवार स्मारक समिति की ओर से 37 वां नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन अभेदानंद रोड स्थित केशव भवन में किया गया. शिविर में 116 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया. परीक्षण के बाद 26 लोगों का मोतियाबिंद आपरेशन और 47 लोगों को नि:शुल्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 10:05 PM

कोलकाता. एगारोग्राम आरोग्य निकेतन सेवा प्रतिष्ठान व डॉ हेडगेवार स्मारक समिति की ओर से 37 वां नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन अभेदानंद रोड स्थित केशव भवन में किया गया. शिविर में 116 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया. परीक्षण के बाद 26 लोगों का मोतियाबिंद आपरेशन और 47 लोगों को नि:शुल्क चश्मा दिया गया. साथ में इसीजी (39 लोग), ब्लड प्रेशर (100 लोग) एवं ब्लड सुगर (36 लोग) का भी परीक्षण किया गया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सांवरमल अग्रवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. नेत्र परीक्षण एमपी बिरला आई क्लीनिक के प्रभारी ने किया. मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आर्थिक सहयोग श्री सावित्री अनिता ट्रस्ट (लिलुआ) ने किया. शिविर को सफल बनाने में विमल कुमार बरडि़या, मुकेश रूंगटा(संचालक), स्वर्तन आर्य, विश्वनाथ सराफ, योगेंद्र यादव, आरएन घोष व अन्य सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version