मदरसा का हेड मास्टर गिरफ्तार
-बार में स्कूल के कागजातों के ऑडिट का आरोप-अभिभावकों की शिकायत पर रंगे-हाथ गिरफ्तारीहुगली : भद्रेश्वर थाना क्षेत्र के अंगस इलाके के एक प्रतिष्ठित मदरसा के हेड मास्टर मोहम्मद मुसलिम को पुलिस ने धांधली करने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उनके साथ ही दो अन्य लोग भी पकड़े गये हैं. इस घटना […]
-बार में स्कूल के कागजातों के ऑडिट का आरोप-अभिभावकों की शिकायत पर रंगे-हाथ गिरफ्तारीहुगली : भद्रेश्वर थाना क्षेत्र के अंगस इलाके के एक प्रतिष्ठित मदरसा के हेड मास्टर मोहम्मद मुसलिम को पुलिस ने धांधली करने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उनके साथ ही दो अन्य लोग भी पकड़े गये हैं. इस घटना को लेकर एक अभिभावक मोहम्मद अरशद अंसारी ने थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इस घटना को लेकर इलाके में आक्रोश व्याप्त है. आरोप के अनुसार स्कूल के हेड मास्टर ने स्कूल के रजिस्टर समेत तमाम जरूरी कागजातों को स्कूल से लगभग 5 किलोमीटर दूर श्रीरामपुर थाने इलाके के बैधवाटी के एक बार में ऑडिट करवा रहे थे. उसी समय गुप्त सूचना पाकर अभिभावकों ने उस बार का घेराव कर लिया और जिस कमरे में ऑडिट का काम चल रहा था, वहां अभिभावक पहुंच गये, हेड मास्टर और अभिभावकों में थोड़ी नोक-झोंक भी हुई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हेड मास्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनमें दो ऑडिटर भी हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मदरसा में धांधली करने का आरोप हेड मास्टर समेत पांच लोगों पर थाने में दर्ज कराया गया है.