विवाह में जरूरी फोन के नाम पर कीमती फोन ले उड़ा कैटरिंग कर्मचारी
कोलकाता. जरूरी फोन करने के नाम पर विवाह स्थल से एक व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति का कीमती मोबाइल लेकर फरार हो गया. घटना करया इलाके के बालीगंज पार्क रोड में रविवार शाम को घटी. पीडि़त युवक का नाम मोहित तांतिया (32) है. उसने पुलिस को शिकायत में बताया कि रविवार को वह बालीगंज इलाके […]
कोलकाता. जरूरी फोन करने के नाम पर विवाह स्थल से एक व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति का कीमती मोबाइल लेकर फरार हो गया. घटना करया इलाके के बालीगंज पार्क रोड में रविवार शाम को घटी. पीडि़त युवक का नाम मोहित तांतिया (32) है. उसने पुलिस को शिकायत में बताया कि रविवार को वह बालीगंज इलाके में एक शादी में गया था. इस दौरान एक व्यक्ति उसके पास आया और खुद को कैटरिंग का स्टाफ बताया. उस व्यक्ति ने जरूरी फोन करने के बहाने उसका कीमती मोबाइल उससे मांगा. फोन करते हुए वह युवक उसकी आंखों से दूर हुआ और लौट कर वापस नहीं आया. काफी तलाशी के बावजूद वह नहीं मिला. इसके बाद इसकी शिकायत करया थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.