फिसल कर गिरे बाइक सवार को बस ने कुचला

कोलकाता: सड़क पर ट्राम लाइन पर फिसलने से एक बाइक सवार जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा. इसी समय पीछे से तेज गति से आ रही बस उसे कुचलते हुए आगे निकल गयी. मृतक व्यक्ति का नाम शिव चंद (60) है. वह पोर्ट इलाके के मयूरभंज रोड का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक शिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:23 AM
कोलकाता: सड़क पर ट्राम लाइन पर फिसलने से एक बाइक सवार जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा. इसी समय पीछे से तेज गति से आ रही बस उसे कुचलते हुए आगे निकल गयी. मृतक व्यक्ति का नाम शिव चंद (60) है. वह पोर्ट इलाके के मयूरभंज रोड का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक शिव चंद नामक एक व्यक्ति अपने साथी के बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे. वाटगंज इलाके में एक स्कूल के सामने ट्राम लाइन पर वह बाइक स्लिप कर जाने के कारण वह सड़क पर गिर पड़े.

इसी समय 13 सी रूट की एक बस पीछे से आ रही थी, जो उस घायल व्यक्ति को कुचलते हुए आगे निकल गयी. तत्काल उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना में बाइक चलाने वाले व्यक्ति की जान बच गयी. इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने गुस्से में आकर काफी देर तक सड़क अवरोध कर दिया.

लोगों का आरोप था कि इलाके में सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है, इसके बावजूद सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है. सूचना पाकर वाटगंज थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर स्थिति को सामान्य किया. बस को रोक कर इलाके के लोग उसमें क्षति पहुंचाने लगे. इसके पहले पुलिस ने वहां पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर स्थिति को सामान्य किया. पुलिस ने बस को जब्त कर ली है. फरार चालक की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version