ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन का राज्यव्यापी धरना आज

कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा स्थानीय थानों को वाणिज्यिक वाहनों के कागजातों की जांच की अधिसूचना एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापक धांधली के खिलाफ फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने बृहत्तर आंदोलन घोषणा की है. आज रानी रासमणि ऐवन्यू में पश्चिम बंगाल के करीब 19 जिलों के ट्रक ऑपरेटर अपनी विभिन्न मांगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:24 AM
कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा स्थानीय थानों को वाणिज्यिक वाहनों के कागजातों की जांच की अधिसूचना एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापक धांधली के खिलाफ फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने बृहत्तर आंदोलन घोषणा की है. आज रानी रासमणि ऐवन्यू में पश्चिम बंगाल के करीब 19 जिलों के ट्रक ऑपरेटर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर इस धरने में भाग लेगें.

इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चंद्र बोस ने बताया कि दिन-प्रतिदिन परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से वाणिज्यिक वाहनों को ओवरलोडिंग के नाम पर परेशान किया जाता है.

साथ ही विभिन्न राजमार्ग पर स्थित थानों के पुलिसकर्मियों द्वारा वाणिज्यिक वाहनों को कागजात जांच के नाम पर करोड़ों की वसूली कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचायी जा रही है. इसी पुलिसिया जुल्म के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन राज्य व्यापी आंदोलन करने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट की राय के अनुसार ट्रकों को ओवरलोडिंग का दोषी पाये जाने पर ऑफ लोडिंग कर जुर्माना करना होगा. लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस राय की धज्जियां उड़ायी जा रही है.

इसके बदले अवैध रूप से पैसे लेकर इन गाड़ियों को जाने दिया जा रहा है. इस संबंध में एसोसिएशन की ओर से बार-बार मुख्यमंत्री समेत तमाम वरीय अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसके अलावा परिवहन विभाग में व्याप्त धांधली के खिलाफ भी ये ट्रक मालिक आंदोलन का मन बना चुके हैं. इस अवसर पर एसोसिएशन के सह सचिव प्रवीर चटर्जी, सजल घोष तथा पोस्ता गुड्स के कृष्णा घोष समेत संघ के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.