भूकंप के बाद दार्जिलिंग आनेवाले पर्यटकों की संख्या में कमी आयी

कोलकाता. पिछले महीने नेपाल में आये भूकंप और उसके बाद के झटकों के बाद राज्य में आनेवाले पर्यटकों की संख्या काफी कमी है. इससे सबसे अधिक प्रभावित मशहूर पर्यटन केंद्र दार्जिलिंग हुआ है, जहां के होटलों में पर्यटकों ने बड़ी संख्या में अपनी बुकिंग रद्द करवायी है. इन पर्यटकों ने यहां घूमने के लिए पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:24 AM
कोलकाता. पिछले महीने नेपाल में आये भूकंप और उसके बाद के झटकों के बाद राज्य में आनेवाले पर्यटकों की संख्या काफी कमी है. इससे सबसे अधिक प्रभावित मशहूर पर्यटन केंद्र दार्जिलिंग हुआ है, जहां के होटलों में पर्यटकों ने बड़ी संख्या में अपनी बुकिंग रद्द करवायी है. इन पर्यटकों ने यहां घूमने के लिए पहले से ही बुक करवा रखी थी. हालांकि दार्जिलिंग में कई होटल मालिकों को उम्मीद है कि पर्यटन के लिहाज से व्यस्त रहने वाले इस मौसम में अगले 10-15 दिनों में बुकिंग में तेजी आयेगी.

दार्जिलिंग एसोसिएशन ऑफ ट्रेवल एजेंट (डाटा) के सचिव प्रदीप लामा ने बताया कि दार्जिलिंग के पास मिरिक के नजदीक भूकंप का केंद्र होने की खबरों ने पर्यटकों को परेशान कर दिया है. यही कारण है कि उन्होंने यात्र रद्द कर दी है. दूसरा कारण यह है कि आमतौर पर गुजरात और महाराष्ट्र से कई समूह नेपाल-दार्जिलिंग-सिक्किम पर्यटन सर्किट की सैर के लिए आते हैं. वर्तमान परिस्थिति में नेपाल जाने का तो सवाल नहीं है और 2011 में आये भूकंप के कारण कई लोग सिक्किम जाने को लेकर भी आतंकित हैं.

श्री लामा ने बताया कि हमारा अनुमान है कि यहां की लगभग 30 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गयी है. इसके अलावा मई महीने में 25-30 कमरों की एक साथ बुकिंग कराने वाले बड़े समूहों के बुकिंग रद्द करने का यह आंकड़ा 50 प्रतिशत तक जा सकता है. 25 अप्रैल को आये भूकंप से राज्य में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. वे जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी और नक्सलबाड़ी के रहने वाले थे.

Next Article

Exit mobile version