विपक्ष के दरजे के बारे में बाद में होगा विचार

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम में किसी भी दल या संगठन को विपक्ष का दरजा मिलेगा, या नहीं इस पर बाद में फैसला होगा. इस बारे में पूछे जाने पर निवर्तमान मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि निगम की कुल सीटों के हिसाब से किसी भी दूसरे दल को इतनी सीट नहीं मिली है कि उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:04 PM

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम में किसी भी दल या संगठन को विपक्ष का दरजा मिलेगा, या नहीं इस पर बाद में फैसला होगा. इस बारे में पूछे जाने पर निवर्तमान मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि निगम की कुल सीटों के हिसाब से किसी भी दूसरे दल को इतनी सीट नहीं मिली है कि उसे विपक्ष का दरजा मिल सके. इसके लिए किसी दल ने आवेदन भी नहीं किया है. इस बारे में वह चेयरमैन के साथ विचार-विमर्श कर कोई फैसला लेंगे. विपक्षी दलों के दफ्तरों में लगे तालों के बारे में पूछे जाने पर श्री चटर्जी ने कहा कि उनके दफ्तरों में चुनाव से 20 दिन पहले ही ताले लगा दिये गये थे, चूंकि चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के कारण पार्षद यहां नहीं आ रहे थे, इन दफ्तरों में जरूरी कागजात थे, इसलिए उन दफ्तरों में ताले लगा दिये गये थे. अब पार्षद शपथ ले चुके हैं, पहले जो भी दल जिन दफ्तरों का इस्तेमाल करते थे, जल्द ही उन दलों को उनके दफ्तर उपलब्ध करा दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version