और शपथ लेते समय पार्षद की लड़खड़ा गयी जबान
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के सबसे चर्चित पार्षदों में 29 नंबर वार्ड के कांग्रेस के पार्षद प्रकाश उपाध्याय हैं. अपने सवालों से पांच वर्ष तक तृणमूल बोर्ड को परेशान करनेवाले श्री उपाध्याय दूसरी बार जब पार्षद की शपथ लेने के लिए पहुंचे, तो उनकी जबान ही लड़खड़ा गयी. शपथ पत्र पढ़ने में उन्हें काफी दिक्कत […]
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के सबसे चर्चित पार्षदों में 29 नंबर वार्ड के कांग्रेस के पार्षद प्रकाश उपाध्याय हैं. अपने सवालों से पांच वर्ष तक तृणमूल बोर्ड को परेशान करनेवाले श्री उपाध्याय दूसरी बार जब पार्षद की शपथ लेने के लिए पहुंचे, तो उनकी जबान ही लड़खड़ा गयी. शपथ पत्र पढ़ने में उन्हें काफी दिक्कत महसूस हो रही थी. दो बार वह शपथ पत्र अधूरा ही पढ़ पाये. आखिरकार तीसरी बार किसी तरह उन्होंने अपना शपथ पूरा किया. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 89 नंबर वार्ड की पार्षद ममता मजुमदार कुर्सी में पैर फंस जाने के कारण अचानक गिर पड़ीं. पास में मौजूद अन्य पार्षदों व निगमकर्मियों ने उन्हें हटाया. गिरने से उन्हें काफी चोट लगी. इस वजह से वह काफी देर तक अपनी सीट पर सिर रख कर पड़ी रहीं.